Last Updated:
साल 2011 में रणबीर कपूर ने एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जिसने उनके करियर को नई दिशा दी थी. इस फिल्म के बाद रणबीर कपूर की किस्मत ही चमक उठी थी. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म की पहली पसंद दीपिका पादुको…और पढ़ें
दीपिका संग बनती जोड़ी
हाइलाइट्स
- रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ में दीपिका पहली पसंद थीं.
- दीपिका और इम्तियाज ने ‘लव आज कल’ और ‘तमाशा’ में साथ काम किया.
- ‘रॉकस्टार’ में हीर का किरदार नर्गिस फाखरी को मिला.
नई दिल्ली. साल 2011 में रणबीर कपूर जब पर्दे पर नजर आए, तो लोगों ने उन पर भरोसा जताया और रातोंरात उन्हें स्टार बना दिया. फिल्म की लीड हीरोइन के लिए भी ये फिल्म संजीवनी बूटी साबित हुई. लेकिन क्या आप जानते है कि इसके लिए दीपिका पादुकोण पहली पसंद थी.
दीपिका पादुकोण इम्तियाज अली की ‘रॉकस्टार’ के लिए पहली पसंद थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.साल 2019 में अपने पर्सनल ब्लॉग पर, इम्तियाज ने उनकी पहली मुलाकात को याद किया और बताया कि कैसे वह दीपिका पादुकोण को हीर के किरदार के लिए परफेक्ट मानते थे.
रणबीर की बनने वाली थी हीरोइन
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण भले ही पर्सनली अलग हो गए हों, लेकिन उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री आज भी बॉलीवुड फैंस के दिलों में बसी हुई है. ‘बचना ऐ हसीनों’ से लेकर ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘तमाशा’ तक, उनकी जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी हैं जो दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ गईं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका को ‘रॉकस्टार’ में रणबीर की ‘हीर’ बनने का मौका भी मिला था?
दीपिका से वो मुलाकात कभी नहीं भूलते इम्तियाज
जी हां, 2011 की कल्ट फिल्म ‘रॉकस्टार’ के निर्देशक इम्तियाज अली ने शुरुआत में दीपिका को लीड रोल के लिए चुना था. 2019 में अपने व्यक्तिगत ब्लॉग पर, इम्तियाज ने उनकी पहली मुलाकात को याद किया और बताया कि कैसे वह दीपिका को हीर के किरदार के लिए परफेक्ट मानते थे.वह होटल के पोर्च पर कार से उतरीं और मुझे देखा. मुझे तुरंत पता चल गया कि यही वह लड़की है जिससे मैं मिलने आया हूं. उसे भी तुरंत पता चल गया कि मैं वही निर्देशक हूं जिससे वह मिलने आई थी क्योंकि उसकी आंखों में वह बात थी. अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘तब तक दीपिका की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. मैं ‘रॉकस्टार’ के लिए उससे मिलने आया था. मैं उसे ‘रॉकस्टार’ में कास्ट चाहता था, लेकिन फिल्म कई सालों बाद बनी. मैंने उसके साथ अन्य फिल्मों में काम किया. कई सालों में कई जगहों पर कई चीजें हुईं, जिनमें से कुछ मैं भूल सकता हूं, लेकिन मैं उस लड़की को कभी नहीं भूलूंगा जो होटल के पोर्च पर कार से उतरी और मुझे ऐसे देखा जैसे वह जानती हो.’
बता दें कि आखिरकार, हीर कौल का किरदार नर्गिस फाखरी को मिला. ‘रॉकस्टार’ रणबीर के करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म बन गई और इसे उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक माना जाता है.जहां तक दीपिका और इम्तियाज की बात है, उन्होंने ‘लव आज कल’ (2009) और ‘तमाशा’ (2015) में साथ काम किया. उन्होंने ‘कॉकटेल’ (2012) में भी साथ काम किया.