लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में 31 मई 2025 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ऐशबाग स्थित रेलवे पॉलीक्लिनिक में एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र नाथ के निर्देशन में आयोजित हुआ, जिसकी अगुवाई अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीक्षा चौधरी ने की।
इस वर्ष तंबाकू निषेध दिवस की थीम थी “चमकदार उत्पाद, काली मंशा: आकर्षण के पीछे का सच उजागर करना”। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने तंबाकू के दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तिवारी ने बताया कि खैनी, तंबाकू और पान मसाले के अत्यधिक सेवन से मुख के कैंसर के मामलों में भारी वृद्धि हो रही है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन स्वास्थ्य के लिए घातक है और इसका पूर्ण त्याग ही एकमात्र समाधान है।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डॉ. दीक्षा चौधरी ने तंबाकू से जुड़ी बीमारियों, उनके लक्षण, उपचार और रोकथाम पर जानकारी साझा की। उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों ने इस अवसर पर अपनी जिज्ञासाएं भी साझा कीं, जिनका समाधान चिकित्सकों ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को तंबाकू उत्पादों से दूर रहने की सामूहिक प्रतिज्ञा दिलाई गई। यह आयोजन आमजन में तंबाकू के विरुद्ध जागरूकता फैलाने और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल साबित हुआ।