सालारपुर, अयोध्या कैंट एवं अयोध्या धाम जंक्शन स्टेशनों की सुविधाओं और संरक्षा मानकों का लिया जायजा
लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने 31 मई 2025 को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लखनऊ–अयोध्या रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रेलपथ की संरक्षा व्यवस्था का विस्तृत मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सालारपुर, अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया और यात्रियों को उपलब्ध सुविधाओं, स्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर व परिचालन संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
मण्डल रेल प्रबंधक ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए रेल कर्मियों को ट्रैक रखरखाव के दौरान विशेष सतर्कता बरतने और मौसमजन्य बदलावों के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए। सालारपुर में उन्होंने गुड्स साइडिंग का निरीक्षण करते हुए साइडिंग में शेड निर्माण की प्रगति और ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

अयोध्या कैंट स्टेशन पर चल रहे यूनिवर्सल कोचिंग कॉम्प्लेक्स (वाशिंग लाइन) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य इकाई, आरक्षण कार्यालय, शौचालय, बुकिंग काउंटर और पूरे स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण किया गया। आगामी 5 जून 2025 को प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या धाम जंक्शन का विशेष निरीक्षण किया गया। यहां कमांड सेंटर, यात्री सुविधाएं, स्वच्छता, शेल्टर, पेयजल, सर्कुलेटिंग एरिया और CCTV निगरानी प्रणाली की समीक्षा की गई।

उन्होंने Second Entry (Phase-2 Redeployment Work) की स्थिति की जानकारी भी ली और कार्यों को गति देने के लिए संबंधित एजेंसियों और प्रशासन से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री वर्मा ने अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम स्टेशनों पर उपस्थित मीडिया कर्मियों से संवाद किया। इस निरीक्षण में लखनऊ मंडल एवं RITES के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।