मुख्यालय में हुआ गरिमामय अभिनंदन समारोह, सीएमडी श्री बी. साईराम ने दी शुभकामनाएँ
सिंगरौली/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में मई 2025 माह के अंतर्गत निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेन्द्र मलिक सहित कुल 48 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। इनमें 6 अधिकारी एवं 42 कर्मचारी शामिल हैं। एनसीएल मुख्यालय में आयोजित एक गरिमामय अभिनंदन समारोह में सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर सीएमडी श्री बी. साईराम, निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एवं सेवानिवृत्तजन के परिजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमडी श्री साईराम ने कहा कि श्री जितेन्द्र मलिक एक दूरदर्शी, कुशल निर्णयकर्ता और समाधानकारी नेतृत्वकर्ता रहे हैं, जिन्होंने कंपनी के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को संगठन का “ध्वजवाहक” बताते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार ने श्री मलिक को सौम्य स्वभाव और चुनौतियों में भी शांतचित्त रहने वाला अधिकारी बताते हुए आशा व्यक्त की कि उनका अनुभव एनसीएल को आगे भी लाभ पहुँचाता रहेगा।
निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण ने सेवानिवृत्त कर्मियों को समृद्ध व्यक्तित्व का धनी बताया और उनके तन-मन-धन से समृद्ध भविष्य की कामना की।
निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों की पूर्ति असंभव है और टीम एनसीएल उनके यशस्वी भविष्य की कामना करती है।
श्री जितेन्द्र मलिक ने अपने विदाई संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्ति एक नया जीवन-अध्याय है। उन्होंने अपने कार्यकाल की सफलता का श्रेय सहयोगियों, टीम भावना और अनुशासित कार्यसंस्कृति को दिया। साथ ही टीम एनसीएल को भविष्य में निरंतर प्रगति की शुभकामनाएँ दीं।
अंत में सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति से संबंधित उपयोगी भेंट एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अपने विचार एवं संस्मरण भी साझा किए। एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में भी सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में अलग-अलग समारोहों का आयोजन किया गया।