दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। मेजर ध्यानचंद हॉकी स्पोर्ट क्लब के तत्वावधान में दुद्धी टाउन क्लब मैदान पर 2 जून से 4 जून तक तीन दिवसीय महिला हॉकी टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ “प्लास्टिक मुक्त सोनभद्र” अभियान को बढ़ावा देना है। आयोजन समिति के संरक्षक एडवोकेट शिव शंकर प्रसाद ने जानकारी दी कि इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी होंगी, जबकि विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण और उपजिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव शामिल होंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री निरंजन जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रयागराज, लखनऊ, भदोही और वाराणसी से महिला हॉकी टीमें प्रतिभाग करेंगी। यह आयोजन स्थानीय स्तर पर महिला खिलाड़ियों को मंच देने और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। 4 जून को प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि दुद्धी की पूर्व विधायक व रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका की चेयरमैन रूबी प्रसाद होंगी। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जीत सिंह खरवार एवं श्रवण सिंह गौड़ उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष एवं क्लब के मुख्य संरक्षक नंदलाल गुप्ता करेंगे। यह महिला हॉकी प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि “प्लास्टिक मुक्त भारत” जैसे सामाजिक संदेश को भी जन-जन तक पहुंचाएगी।