लखनऊ/एबीएन न्यूज। अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन (RDSO) में ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के अंतर्गत ‘Sundays on Cycle’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। आरडीएसओ खेल संघ (RDSOSA) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों के बीच स्वास्थ्य, फिटनेस और सक्रिय जीवनशैली को प्रोत्साहित करना रहा।
इस आयोजन की शुरुआत आरडीएसओ स्टेडियम से हुई, जिसमें रेलवे अधिकारी, कर्मचारी, उनके बच्चे और फिटनेस प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल हुए। 3 किलोमीटर लंबी साइक्लिंग यात्रा के माध्यम से प्रतिभागियों को शारीरिक गतिविधियों के महत्व से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर महानिदेशक/आरडीएसओ श्री उदय बोरवणकर, अपर महानिदेशक श्री पी. के. क्षत्रिय, तथा आरडीएसओ खेल संघ के अध्यक्ष श्री पी. के. पांडे उपस्थित रहे। उन्होंने न केवल कार्यक्रम का नेतृत्व किया, बल्कि खुद भी साइकिल चलाकर स्वस्थ जीवनशैली का उदाहरण प्रस्तुत किया।
महानिदेशक श्री बोरवणकर ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, “मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए साइक्लिंग एक बेहतरीन माध्यम है। हमें इसे अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।”

इस पहल को सभी प्रतिभागियों की ओर से उत्साही और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक एकता, स्वास्थ्य जागरूकता और खुशी का उत्सवपूर्ण माहौल देखने को मिला।
‘Sundays on Cycle’ कार्यक्रम आरडीएसओ की फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक है। यह पहल राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे फिट इंडिया अभियान से जुड़ी है और कर्मचारियों को सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करती है।