Last Updated:
Ranbir Kapoor Alia Bhatt New House: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया आशियाना बनकर तैयार है. 250 करोड़ रुपये की कीमत की यह प्रॉपर्टी रणबीर को अपने दादा-दादी से विरासत में मिला था. सोशल मीडिया पर रणबीर-आलिया के नए…और पढ़ें
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के नए घर का वीडियो हुआ वायरल.
हाइलाइट्स
- रणबीर-आलिया का नया घर 250 करोड़ का है.
- यह प्रॉपर्टी रणबीर को विरासत में मिली थी.
- कपल जल्द ही नए घर में शिफ्ट हो सकता है.
नई दिल्ली. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का सपनों का आशियाना बनकर तैयार हो चुका है. मुंबई स्थित कपल के इस नए घर की कीमत लगभग 250 करोड़ बताई जा रही है. यह प्रॉपर्टी मूल रूप से रणबीर कपूर के दादा-दादी राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की थी, जिसे साल 1980 में एक्टर के पैरेंट्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने विरासत में पाया था.
कपल के नए घर का वीडियो वायरल
रविवार को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. साथ ही दावा किया कि आलिया और रणबीर का नया घर पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हर बालकनी में हरे गमले वाले पौधे सजाए गए हैं, जो बिल्डिंग के ग्रे लुक के साथ अच्छे लग रहे हैं . कैप्शन में लिखा, ‘सपनों के घर में नई शुरुआत. आलिया और रणबीर का लव नेस्ट फाइनली तैयार.’