लखनऊ/एबीएन न्यूज। आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) लखनऊ की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 किलो गांजा के साथ दो गांजा तस्करों को लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है।
यह कार्रवाई 13 जून 2025 को प्राप्त एक गोपनीय एवं विश्वसनीय सूचना के आधार पर की गई। निरीक्षक अजमेर सिंह यादव, उपनिरीक्षक सुश्री ज्योति यादव (रेसुब पोस्ट ऐशबाग), सउनि जयनाथ, अआशा महेन्द्र सिंह (रेसुब पोस्ट लखनऊ जं.) तथा एनसीबी लखनऊ के उपनिरीक्षक पंकज कुमार, उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल रवि कुमार एवं कांस्टेबल दिनेश पाल की संयुक्त टीम द्वारा एक रणनीतिक योजना बनाकर 14 जून की सुबह 7 बजे प्लेटफॉर्म संख्या-4 पर पहुंची गाड़ी संख्या 12536 (गरीब रथ) के कोच संख्या G-16 की शायिका संख्या 2 एवं 7 से दो संदिग्ध यात्रियों को उतारा गया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार हुई। श्री सुखल बैठा (उम्र लगभग 65 वर्ष), निवासी ग्राम मुसहरी, थाना धनहा, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार। श्रीमती लीलावती देवी (उम्र लगभग 55 वर्ष), पत्नी श्री सुखल बैठा, निवासी ग्राम मुसहरी, थाना धनहा, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार।
संदिग्धों के सामान की तलाशी में 1-1 किलोग्राम के 30 पैकेट, कुल 30 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि वे रायपुर से लखनऊ यात्रा कर रहे थे, और PNR संख्या 6927952827 के तहत तत्काल टिकट के माध्यम से यात्रा कर रहे थे।
एनडीपीएस एक्ट-1985 की धारा 8/20/29 के तहत एनसीबी लखनऊ में मुकदमा अपराध संख्या 12/25, दिनांक 14.06.2025 को दर्ज किया गया। जब्ती और गिरफ्तारी की कार्रवाई प्रातः लगभग 11 बजे पूरी की गई।