सिंगरौली/एबीएन न्यूज। कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की जयंत परियोजना द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत आयोजित कौशल विकास कार्यक्रम का गत शुक्रवार को समापन किया गया। यह तीन माह का कार्यक्रम स्थानीय क्षेत्र की युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में आयोजित किया गया था। इस दौरान 60 युवतियों ने सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटीशियन, बैग निर्माण जैसे हुनर का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
समापन समारोह में जयंत परियोजना के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री राजीव कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, “एनसीएल द्वारा सीएसआर के तहत संचालित यह कार्यक्रम क्षेत्र की युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इससे वे रोजगार के नए अवसर सृजित कर सकेंगी।”
इस अवसर पर मैनेजर (एचआर) श्री जावलकर, मैनेजर (एचआर) श्री अर्पित कुमार, नोडल ऑफिसर (सीएसआर) श्री राहुल अन्थवाल, एवं असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) श्रीमती भाविनी सिन्हा भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
गौरतलब है कि एनसीएल अपने सीएसआर मिशन के अंतर्गत समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय समुदाय में कौशल विकास एवं रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करता रहा है।