लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन कर संरक्षा से जुड़े विभागों के 14 कर्मठ रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री रजनीश गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री प्रसन्न कात्यायन, वरिष्ठ मंडल अभियंता/मुख्यालय श्री विजय आनंद वर्मा, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार अभियंता श्री रवींद्र सिंह, तथा सहायक संरक्षा अधिकारी श्री सुधांशु शेखर श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सम्मानित किए गए कर्मी परिचालन, सिगनल, दूरसंचार तथा यांत्रिक विभाग से संबंधित हैं, जिन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने में निष्ठा, सतर्कता और परिश्रम से कार्य किया।

श्री गौरव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहाकि “हमारे रेलकर्मी adverse परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा से निभाते हैं। आज का यह सम्मान उन सभी कर्मचारियों की कर्तव्यपरायणता और योगदान को मान्यता देने का एक छोटा सा प्रयास है। मैं सभी को उनके समर्पण, सतर्कता और अथक परिश्रम के लिए बधाई देता हूं।”
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हैं और भविष्य में भी रेल परिचालन की गुणवत्ता और संरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करते हैं।