Last Updated:
कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के बाद निहंग अमृतपाल सिंह के खिलाफ तमाम लोग बोल रहे हैं, जिसने कुछ पंजाबी इन्फ्लुएंसरों को जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि, पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने उसका सपोर्ट क…और पढ़ें
सुरलीन कौर ने कट्टरपंथियों को करारा जवाब दिया. (फोटो साभार: Instagram@surleen.official)
हाइलाइट्स
- पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने अमृतपाल का समर्थन किया.
- सुरलीन कौर ने शहजाद भट्टी की आलोचना की.
- सुरलीन ने शहजाद पर सिख लड़कियों के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया.
नई दिल्ली: पंजाब में इन्फ्लुएंसर को लगातार कट्टरपंथी निशाने पर ले रहे हैं. इस बीच, पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी भी कंचन की हत्या के बाद निहंग अमृतपाल सिंह मेंहरों के हक में वीडियो पोस्ट कर रहा है, जिस पर कमल कौर भाभी की हत्या समेत कई इन्फ्लुएंसर को जाने से मारने की धमकी देने का आरोप है. अब शहजाद भट्टी पर इन्फ्लुएंसर सुरलीन कौर ने निशाना साधा है.
सुरलीन कौर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान का शहजाद भट्टी खच्च (घटिया) बंदा है, जो एक साल से मेरे साथ लड़ रहा है. उसने मेरे खिलाफ वीडियो भी पोस्ट की थी. सुरलीन ने कहा कि वह अकेली ही उसके खिलाफ लड़ रही थी और सिखों के लिए कोई भी लड़की खड़ी नहीं हुई थी.’
View this post on Instagram