लखनऊ/एबीएन न्यूज। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के फिजियोलॉजी विभाग द्वारा 18 जून को “योग और वैकल्पिक चिकित्सा के माध्यम से स्वास्थ्य लक्ष्यों की प्राप्ति” विषय पर एक संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रजनी बाला जसरोटिया (विभागाध्यक्ष) एवं डॉ. सुनीता तिवारी (प्रोफेसर) ने की। आयोजन सचिव डॉ. मनीष कुमार वर्मा, एडिशनल प्रोफेसर, फिजियोलॉजी विभाग रहे। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य निवारक स्वास्थ्य, जीवनशैली में बदलाव और एकीकृत चिकित्सा दृष्टिकोण में योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा की भूमिका पर प्रकाश डालना था।
संगोष्ठी में साक्ष्य-आधारित वैकल्पिक अभ्यासों को आधुनिक चिकित्सा के पूरक के रूप में अपनाने पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि योग और अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियाँ न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी हैं।
यह शैक्षणिक मंच चिकित्सकों, शोधकर्ताओं और छात्रों को राष्ट्रीय व वैश्विक स्वास्थ्य लक्ष्यों के अनुरूप समग्र स्वास्थ्य प्रणाली में योग की भूमिका को समझने और अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और चिकित्सा विशेषज्ञों ने भाग लिया।
मुख्य रूप से बैठक को श्री ओम नारायण अवस्थी, आयुष चिकित्सा अधिकारी, डॉ. अरविन्द कुमार सिंह, प्रोफेसर, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. आर. के. दीक्षित, प्रोफेसर, फार्माकोलॉजी विभाग, केजीएमयू, डॉ. ऋचा चौधरी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, फोरेंसिक मेडिसिन, डॉ. अमरजीत यादव, योग संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ. सुमीत दीक्षित, एडिशनल प्रोफेसर, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. शमरेंद्र नारायण, प्रोफेसर, रेडियोलॉजी विभाग ने संबोधित किया।