लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने मानवता एवं संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दिवंगत रेल कर्मचारी स्व. सुनील पाल (सीसेई/टीएमसी/गोरखपुर) के नॉमिनी को समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत ₹1,00,00,000 (एक करोड़ रुपये) का भुगतान किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डॉ. आर.के. भारती, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव, तथा भारतीय स्टेट बैंक से आए श्री आशीष कुमार (डीजीएम मुख्यालय), श्रीमती आवंतिका मिश्रा (रीजनल मैनेजर), श्रीमती निवेदिता सिंह (सीएम) एवं श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा (सीएम, सीएसपी-टीएल) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
श्रीमती आरती, दिवंगत कर्मचारी स्व. सुनील पाल की पत्नी एवं नामित लाभार्थी को यह बीमा राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई।
यह भुगतान रेलवे के ‘रेलवे वेतन पैकेज’ योजना के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक की समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत किया गया, जो कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा के लिए रेलवे द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल है।
रेल प्रशासन की इस संवेदनशील पहल को कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने सराहा। कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने दिवंगत कर्मचारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।