लखनऊ/एबीएन न्यूज। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन (RDSO) द्वारा ‘योग संगम’ नामक एक भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशाखापत्तनम से प्रसारित लाइव योग सत्र के साथ सामंजस्य में आयोजित हुआ। आरडीएसओ के अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिजनों तथा परिसर स्थित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रधानमंत्री के उद्बोधन एवं योग अभ्यास का लाइव प्रसारण देखा और योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में उसी के अनुरूप सामूहिक योगाभ्यास किया।
‘योग संगम’ का आयोजन आरडीएसओ परिसर के बैडमिंटन हॉल, विभिन्न विद्यालयों और पार्कों सहित कई स्थलों पर किया गया। इन स्थलों पर योगासन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया।
इस आयोजन में आरडीएसओ परिवार, कर्मचारियों के परिजन और विद्यालयी छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम ने “योग से सहयोग” और “एक भारत – स्वस्थ भारत” जैसे प्रधानमंत्री के संदेशों को व्यवहारिक रूप से मूर्त रूप दिया।
‘योग संगम’ ने न केवल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि सामूहिक चेतना, संपूर्णता और संगठित सामाजिक भागीदारी का भी अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।