Last Updated:
Son of Sardaar 2: अजय देवगन की 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ की सफलता के बाद अब इसका सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ आ रहा है. लेकिन इस बार फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा को बाहर कर दिया गया है. अब इसके पीछे क्या वजह है, …और पढ़ें
सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा बयान
हाइलाइट्स
- सोनाक्षी सिन्हा ‘सन ऑफ सरदार 2’ से बाहर हुईं.
- सोनाक्षी ने कहा, फिल्म की कहानी नए दिशा में जा रही है.
- ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर नजर आएंगे.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2012 की सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में अजय देवगन के साथ लीड रोल निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी. अब उन्होंने ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अपनी गैरमौजूदगी को लेकर पहली बार चु्प्पी तोड़ी है.
स्क्रिप्ट के हिसाब से कास्ट चुनी जाती है
अजय देवगन के साथ हिट हुई थी जोड़ी
साल 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं. इसमें अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था. इसमें एक्ट्रेस जूही चावला भी अहम किरदार में नजर आई थीं. यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म साल 2010 की तेलुगु फिल्म ‘मर्यादा रमन्ना’ की रीमेक थी. सन ऑफ सरदार 2′ में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी नजर आएगी.
बता दें कि हाल ही में अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट का ऐलान किया था. अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह पगड़ी पहने नजर आए और लिखा, ‘द रिटर्न ऑफ द सरदार’ अब 25 जुलाई को नजदीकी सिनेमाघरों में. ‘सन ऑफ सरदार 2’ की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ से होगी.