Last Updated:
काजोल ने हाल ही में खुलासा किया कि वह 11 साल की उम्र में अपनी बीमार परनानी से मिलने के लिए बोर्डिंग स्कूल से भाग गई थीं. एक दोस्त ने भी उनका साथ दिया था, लेकिन वह बीच में ही पकड़ी गई थीं.
काजोल ने सालों बाद किया खुलासा.
हाइलाइट्स
- बोर्डिंग स्कूल से भाग गई थीं काजोल.
- सालों बाद बताया मजेदार किस्सा.
- स्कूल से भागने पर मां से काजोल को पड़ी थी डांट.
The Lallantop के साथ बातचीत में काजोल ने अपने बचपन के दिनों को याद किया, जो एक ऐसे घर में बीते थे जहां चार पीढ़ियों की महिलाएं उनकी परनानी, नानी, मां और खुद काजोल एक साथ रहती थीं. जब उनकी परनानी की तबीयत बिगड़ने लगी, तो 11 साल की काजोल ने स्कूल से भागकर उनके पास जाने का फैसला कर लिया था. उन्होंने हर संभव कोशिश की कि वह अपनी परनानी के पास रह सकें.
11 की उम्र में स्कूल से भाग गई थीं काजोल
फेल हो गया था काजोल का प्लान
काजोल को मां से पड़ी थी बहुत डांट
एक्ट्रेस ने बताया, ‘मैं बस में बैठकर इंतजार कर रही थी, मैं सोच रही थी कि कब बस चलेगी, तभी मेरी नन्स आ गईं. उन्होंने मेरा कान पकड़ा और मुझे वापस स्कूल ले गईं. उसके बाद मेरी मां आई और बहुत ड्रामा हुआ और मुझे बहुत डांट पड़ी.’ उन्होंने कहा, ‘वहां (बोर्डिंग स्कूल) बच्चों को अपने माता-पिता की अहमियत समझ में आती है. यह आपको समाज में बेहतर ढंग से ढलना सिखाता है.’