सोनभद्र/एबीएन न्यूज। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार कड़ी कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शनिवार देर शाम थाना दुद्धी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में थाना दुद्धी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग के दौरान ग्राम रजखड़ के पास EICHER ट्रक (संख्या JH16 J6356) से कुल 10 क्विंटल गांजा बरामद किया। तस्करों ने गांजा को चावल की बोरियों के बीच छिपाकर रखा था। पुलिस को देखकर तस्कर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए।पुलिस के अनुसार, बरामद गांजे की बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
बरामदगी का विवरण:
गांजा: 40 बोरियों में कुल 10 क्विंटल।
चावल: 276 बोरियों में कुल 81 क्विंटल 90 किलो।
वाहन: एक EICHER ट्रक (JH16 J6356)।
थाना दुद्धी में मुकदमा संख्या 190/2025, धारा 8/20/60 NDPS Act के तहत वाहन चालक, वाहन स्वामी एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र द्विवेदी, उपनिरीक्षक मिठ्ठू प्रसाद, उपनिरीक्षक रामसजीवन, उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय, हेड कांस्टेबल अशोक सिंह यादव, हेड कांस्टेबल अजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अमरजीत कुमार, हेड कांस्टेबल सीताराम यादव, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्य के लिए टीम की प्रशंसा की है और आगे भी मादक पदार्थ तस्करों पर सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।