दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। विंढमगंज थाना क्षेत्र के गोइठा गांव में शनिवार को सर्पदंश की घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान भगत राम (42) पुत्र स्व. नंदकिशोर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भगत राम खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक जहरीले सांप ने उनके पैर में काट लिया। परिजनों ने तुरंत उन्हें सीएचसी दुद्धी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना चिकित्सकों ने मेमो के माध्यम से कोतवाली पुलिस को दी।
वहीं दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के दुमहान गांव में हुई। दोपहर में खेत की मेड़ पर गए रितेश कुमार (19) पुत्र सुरेश प्रसाद को कोबरा सांप ने डस लिया। रितेश घटनास्थल पर ही अचेत हो गया। परिजनों ने तत्काल सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों की टीम उसका उपचार कर रही है।
सर्पदंश की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। चिकित्सकों ने बरसात के मौसम में खेतों में काम करते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।