दिल्ली, मुंबई, हावड़ा की ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोच का किराया 10 से 25 रुपये बढ़ गए हैं। 2020 के बाद रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में किराया वृद्धि की है। एक जुलाई से नए दर लागू हो गए हैं। पहले दिन रेल काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक हुए। वाराणसी से दिल्ली तक स्लीपर का 10 रुपये, इकॉनमी क्लास का 25 रुपये किराया बढ़ा है।
Trending Videos
रेल अधिकारियों के अनुसार, 500 किमी से अधिक दूरी के किराए में वृद्धि हुई है। बनारस और वाराणसी कैंट के मुख्य आरक्षण केंद्र के पर्यवेक्षकों ने बताया कि मुंबई, दिल्ली, हावड़ा जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक है। 10 से 25 रुपये तक किराये में अंतर है। जनरल टिकट में आधा पैसा, स्लीपर में एक पैसा और वातानुकूलित कोच का दो पैसे प्रति किमी की दर से किराया बढ़ा है।