मुंबई : भारत में सोशल मीडिया यूजर्स को ये जानकर हैरानी हुई कि पाकिस्तानी एक्टर्स मावरा हुसैन, सबा कमर, युमना जैदी, अहद रजा मीर और दानिश तैमूर के इंस्टाग्राम अकाउंट्स अब भारत में दोबारा विजिबल हो गए हैं. ये वही चेहरे हैं जो भारतीय ऑडियंस के बीच पहले भी काफी पॉपुलर रह चुके हैं.
लेकिन अभी भी कई बड़े नाम – फवाद खान, माहिरा खान, हानिया आमिर और आतिफ असलम – भारत में इंस्टाग्राम पर “अनअवेलेबल” ही दिख रहे हैं. इससे साफ है कि डिजिटल बैन में थोड़ा नरमी तो आई है, लेकिन पूरी तरह से हालात पहले जैसे नहीं हुए हैं.
पहलगाम हमले के बाद लगा था डिजिटल बैन
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के कई आर्टिस्ट्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए गए थे. इस हमले में 26 हिंदू टूरिस्ट्स की जान गई थी.
इस हमले के बाद भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया था, जिसमें पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoJK) में 9 आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा गया. नतीजतन, LoC के पार तनावपूर्ण माहौल बन गया था और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी इसका असर दिखने लगा.
मावरा हुसैन के बॉलीवुड सफर में आया ब्रेक
मावरा हुसैन ने 2016 में ‘सनम तेरी कसम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन इस फिल्म के सीक्वल से उन्हें बाहर कर दिया गया. दिलचस्प बात ये रही कि एक्टर हर्षवर्धन राणे ने खुद इंस्टाग्राम पर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि यदि सीक्वल में पुरानी कास्ट दोहराई जाती है, तो वे इसका हिस्सा नहीं बनेंगे.
उनके बयान ने साफ संकेत दिए कि देश के सम्मान के मामले में वो कोई समझौता नहीं करेंगे. मैं अपने एक्सपीरिएंस का सम्मान करता हूं, लेकिन देश के खिलाफ की गई टिप्पणियों के बाद मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकता,” – हर्षवर्धन राणे
दिलजीत पर भी छिड़ा विवाद
इधर, दिलजीत दोसांझ भी सोशल मीडिया की आग में फंसते नजर आए जब खबर आई कि वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ फिल्म ‘सरदार जी 3’ में काम कर रहे हैं. इस फिल्म की भारत में रिलीज तक रोक दी गई, जिससे ये साफ जाहिर हो गया कि फिल्म इंडस्ट्री भी मौजूदा माहौल को हल्के में नहीं ले रही.
कई लोगों का मानना है कि जिन अकाउंट्स को फिर से भारत में देखा जा रहा है, वो केवल टेक्निकल बदलाव या अस्थायी पाबंदियों में राहत का हिस्सा हो सकते हैं.