12:36 AM, 03-Jul-2025
आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में घाना का सहयोग
पीएम मोदी ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में घाना के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा, हमने आतंकवाद से निपटने में आपसी सहयोग को और मजबूत करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रपति महामा के साथ वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में हम ‘एकजुटता के माध्यम से सुरक्षा’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे।
12:15 AM, 03-Jul-2025
आतंकवाद मानवता का दुश्मन
घाना के राष्ट्रपति महामा के साथ वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत घाना के राष्ट्र निर्माण की यात्रा में सिर्फ साझेदार ही नहीं बल्कि सह-यात्री भी है। उन्होंने कहा, हमने अगले पांच वर्षों में भारत-घाना व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। हम इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है।
12:04 AM, 03-Jul-2025
PM Modi In Ghana LIVE: भारत-घाना के बीच चार अहम समझौतों पर दस्तखत; पीएम मोदी ने राष्ट्रपति महामा से की मुलाकात
अफ्रीकी देश घाना के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति महामा के साथ बैठक की। दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए गए। बता दें कि पीएम मोदी अपनी सबसे लंबी विदेश यात्रा के दौरान नौ जुलाई तक घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान छह और सात जुलाई को ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इससे वैश्विक दक्षिण के देशों से भारत के संबंधों को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।