बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। मयोरपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम घरसड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहरौल में शिक्षिकाओं पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम नारायण ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आईं।
प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि विद्यालय की सहायक अध्यापिकाएं – नितू सिंह, गीता यादव और अर्पिता कटीमार – कक्षाओं में बच्चों को पढ़ाने के बजाय विद्यालय प्रांगण में पेड़ के नीचे बैठकर गपशप कर रही थीं। वहीं एक अध्यापिका प्रधानाचार्य कक्ष में बैठकर मोबाइल चला रही थी।
प्रधान ने आरोप लगाया कि शिक्षिकाओं की इस लापरवाही से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने मांग की कि दोषी शिक्षिकाओं के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोष सिद्ध होने पर संबंधित अध्यापिकाओं पर उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।