बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत ग्राम घरसड़ी में सीआईएसएफ कॉलोनी के सामने एक अस्थायी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न जांचें कराई गईं। समाजसेवी रोहित भारती ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10 बजे से यह शिविर शुरू हुआ, जिसे एनसीएल सीएसआर द्वारा संचालित मोबाइल एंबुलेंस सेवा के माध्यम से आयोजित किया गया।
शिविर में मुख्य रूप से डॉ. जय सिंह (MBBS, जनरल फिजिशियन) ने अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविर ग्रामीण इलाकों में नियमित रूप से लगाए जाते हैं ताकि लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें।
शिविर में कुल लगभग 40 मरीजों ने जांच कराई, जिनमें से कई को तुरंत दवाएं वितरित की गईं। शिविर में फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स (सिस्टर) और अन्य चिकित्सा कर्मी भी मौजूद रहे।
स्थानीय ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर समय-समय पर लगने चाहिए, जिससे उन्हें प्राथमिक इलाज और स्वास्थ्य जांच घर के पास ही मिल जाती है।