सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में डी0एम0सी0ए0ई0 / ए0सी0सी0ए0ई0 जिला दिव्यांगता समिति / लोकल लेवल कमेटी / डी0एम0टी0 की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिव्यांगजनों की पेंशन, यू0डी0आई0डी0 कार्ड एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों की निर्वाचन सूची में टैगिंग का कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके दिव्यांगजनो का वोटर लिस्ट में अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराया जाए।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी बूथों पर शौचालय, रैम्प एवं हैंड रेलिंग का निर्माण अविलंब पूरा कराया जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार को निर्देश दिए कि यू0डी0आई0डी0 कार्ड जारी करने हेतु लंबित ऑनलाइन आवेदनों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों से संबंधित समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साथ ही उन्होंने महिला कल्याण विभाग की कन्या सुमंगला योजना, मातृत्व शिशु कल्याण योजना तथा श्रम विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए ताकि पात्र लाभार्थी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
जिलाधिकारी ने श्रमिकों के पंजीकरण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस में विशेष कैम्प आयोजित करने और पेंशन आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में उप जिलाधिकारी घोरावल, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, परियोजना अधिकारी डूडा सुधांशु शेखर शर्मा, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी विद्या देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।