सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सावन मास में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में धर्मगुरुओं एवं अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यात्रा के दौरान शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, पार्किंग, विद्युत आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शिवद्वार धाम और अन्य प्रमुख स्थलों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। विजयगढ़ किले पर सोलर लाइट का काम तेजी से पूरा कर वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा में किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न की जाए। सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी तैयारी समय से पूरी कर लें ताकि किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
बैठक में धर्मगुरुओं ने सड़क, विद्युत तार, बैरिकेडिंग, यात्रियों की आवाजाही संबंधी बिंदुओं पर सुझाव रखे, जिन्हें जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से लागू कराने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान बजने वाले डीजे पर अश्लील गीत पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे, केवल भक्ति गीत और कीर्तन ही बजेंगे। डीजे की ऊंचाई मानक के अनुरूप रखी जाए ताकि बिजली के तारों से किसी तरह का हादसा न हो।
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 11 जुलाई से सावन मास आरंभ होगा और 23 जुलाई को महापर्व मनाया जाएगा। इन तिथियों पर मंदिर परिसर में पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग मार्ग एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था रहेगी।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री निखिल यादव, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, संबंधित थाना क्षेत्रों के सीओ और जिले के प्रमुख धर्मगुरु उपस्थित रहे।