Last Updated:
अंशुला कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि रोहन ठक्कर से उनकी मुलाकात एक ऐप पर हुई थी. यहीं से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. कौन हैं अर्जुन कपूर के बहनोई चलिए बताते हैं…
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दूसरी नामी कपूर परिवार में जल्द शहनाई बजने वाली हैं. मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर और दिवंगत मोना शौरी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के इस खुशखबरी के साथ शॉक्ड किया. इसके बाद से सोशल मीडिया यूजर ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ये बोनी कपूर के होने वाले दामाद हैं कौन और क्या करते हैं. फोटो साभार-@anshulakapoor/Instagram

अंशुला कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी लवस्टोरी के साथ बयां किया कि कैसे रोहन ठक्कर ने ये सब प्लान करके इस दिन को और यादगार बना दिया. अंशुला ने अपने फैंस को इस खास पल की तस्वीरों के साथ प्यार की झलक दिखाई. फोटो साभार-@anshulakapoor/Instagram

तो आखिर कौन हैं वो शख्स जिन्होंने अंशुला का दिल जीत लिया? चलिए बताते हैं… रोहन ठक्कर एक टैलेंटेड स्क्रिप्ट राइटर हैं. जो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं. फोटो साभार-@anshulakapoor/Instagram

India.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहन फिलहाल करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट के साथ फ्रीलांस राइटर के रूप में काम कर रहे हैं. फिल्मों में कदम रखने से पहले रोहन का विज्ञापन और डिजिटल मीडिया में मजबूत बैकग्राउंड रहा. फोटो साभार-@anshulakapoor/Instagram

रोहन की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो उन्होंने पुणे के FLAME यूनिवर्सिटी से विज्ञापन और मार्केटिंग में बैचलर डिग्री हासिल की. कहानी कहने के प्रति जुनून के चलते, उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से प्लेराइटिंग और स्क्रीनराइटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली. फोटो साभार-@anshulakapoor/Instagram

वो यहीं नहीं रुके, रोहन ने UCLA से फिल्म और टेलीविजन विकास में अतिरिक्त प्रशिक्षण भी पूरा किया. इन सभी एक्सपीरियंस ने उन्हें एक विचारशील लेखक के रूप में आकार दिया है जो मनोरंजन के रचनात्मक और व्यावसायिक दोनों पहलुओं को समझते हैं. फोटो साभार-@anshulakapoor/Instagram

रोहन ठक्कर संपत्ति की बात करें तो Right Rasta वेबसाइट के मुताबिक, रोहन ठक्कर की कुल संपत्ति $1 मिलियन यानी लगभग 8.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यह आंकड़ा उनके स्क्रिप्ट राइटर के रूप में उभरते करियर और इंडसेट्री में उनके योगदान को दर्शाता है. फोटो साभार-@anshulakapoor/Instagram

वहीं, अंशुला की बात करें तो वो खुद भी अपने परिवार के नाम से परे सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में वह रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आईं, जिसे खुद करण जौहर ने होस्ट किया था. अंशुला ने इस शो में माहीप कपूर, रैपर रफ्तार, करण कुंद्रा और कई अन्य जाने-माने चेहरों के साथ स्क्रीन शेयर की थी. फोटो साभार-@anshulakapoor/Instagram