मथुरा के थाना गोविंद नगर के जन्मभूमि स्थित गेट नंबर तीन के पास कटरा केशवदेव टी प्वाइंट वाली गली में शुक्रवार की रात को भाई और भतीजी की चाकू से गोदकर हत्या हुई थी। हत्यारोपी भाई मौके से भाग गया। शुक्रवार को तड़के आईएसबीटी के पास हत्यारोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में टांग में गोली लगने से घायल हत्यारोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि 27 जून की रात को संजय (40) घर में खाना खा रहे थे। तभी उनका छोटा भाई खिल्लन हाथ में चाकू लेकर आया और संजय पर प्रहार कर दिया। पिता पर प्रहार होता देख बेटी अंजलि (18) बचाने के लिए आई। हत्यारोपी ने भतीजी को भी नहीं बक्शा और उसके ऊपर भी चाकू घोंप दिया। चाकू लगने से पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों की मौत हो गई। एसएसपी श्लोक कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और हत्यारोपी खिल्लन को गिरफ्तार करने के लिए गोविंद नगर, स्वाट, एसओजी और सर्विलांस की टीम का गठन किया।
Trending Videos
2 of 6
मथुरा पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शुक्रवार के तड़के पुलिस को सूचना मिली कि हत्यारोपी नए बस स्टैंड के पास घूमता देखा गया है। सूचना मिलते ही गोविंद नगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकमल, एसओजी प्रभारी राकेश यादव, स्वाट टीम प्रभारी छोटेलाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी को माहेश्वरी चौराहे स्थित गोकुल रेस्टोरेंट के पास घेर लिया। स्वयं को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया।
3 of 6
मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
जवाबी कार्रवाई में खिल्लन की टांग में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल होने के बाद भी उसने पुलिस पर फायरिंग की और भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे तमंचा और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
मृतक संजय के बेटे पृथ्वी ने बताया है कि शुक्रवार की रात हम लोग नीचे खाना खा रहे थे। तभी चाचा खिल्लन अपने हाथ में कुछ लेकर आए और कमरे में चले गए। हम लोग भी खाना खाने के बाद अपने कमरे में चले गए। थोड़ी ही देर में जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगी। इसके बाद चाचा छत से कूदकर वहां से भाग गए। फिर कमरे में जाकर देखा तो पिता संजय लहूलुहान जमीन पर पड़े थे और पास में बहन अंजली पड़ी थी। यह देखने के बाद बेटा भी चीखने लगा। बेटा ने कहा तीन बहनों में से अंजली सबसे बड़ी बहन थी।
5 of 6
पूछताछ करती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मृतक की पत्नी बोलीं-खुन्नस रखता था देवर
संजय की पत्नी भगवती ने बताया कि मेरी तबीयत खराब चल रही है। पति मेरे लिए दवा लेकर आए। देवर नीचे चारपाई पर बैठे थे। दो साल पहले देवर हथियार लेकर आए थे, पति ने पकड़वा दिया था। तभी से वह खुन्नस रख रहे थे। इसलिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। साथ ही कहा कि खिल्लन को अपने बड़े भाई पर शक था कि वह उसकी पत्नी को देखता है। हालांकि खिल्लन की पत्नी ने इससे साफ-साफ इन्कार किया था। विवाद के कारण ही खिल्लन की पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी।