Last Updated:
सेलिब्रिटी कपल्स का तलाक अब कोई नई बात नहीं रह गई है . लेकिन जब कोई बड़ी फिल्मी हस्ती अलग होने की कगार पर नजर आती है तो फैंस के बीच हलचल मच जाती है .हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां छोटी-छोटी बातों पर रिश्ता टूटता नजर आया है. इनमें साउथ की स्टार नयनतारा का नाम भी शामिल है.
नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों में सामंथा-नागा चैतन्य, धनुष, आमिर खान और यहां तक कि एआर रहमान तक के तलाक की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थीं . अब चर्चा में हैं साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा . सोशल मीडिया पर उनके एक पोस्ट ने बवाल खड़ा कर दिया है .

नयनतारा, जिन्होंने तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में बेहतरीन काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है, उनका नाम फिल्ममेकर विग्नेश शिवन से जुड़ा . दोनों ने शादी से पहले लंबे समय तक डेट किया और फिर शादी की . इस कपल के सरोगेसी के जरिए दो बेटे भी हैं और अब तक सब कुछ ठीक नजर आ रहा था .
लेकिन हाल ही में नयनतारा के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सभी को चौंका दिया . पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘अगर आप किसी कम अक्ल वाले से शादी करते हैं, तो वो शादी एक बड़ी भूल होती है .

नयनतारा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘एक पत्नी को हर बार अपने पति की गलतियों की जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए . क्योंकि मर्द अक्सर मैच्योर नहीं होते . मुझे अकेला छोड़ दो . मैंने तुम्हारी वजह से बहुत कुछ सहा है .’

ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया . हालांकि कुछ घंटों बाद उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया, लेकिन तब तक इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुके थे .अब लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं.

उनकी पोस्ट के बाद लोग पूछ रहे हैं, क्या नयनतारा और विग्नेश शिवन के रिश्ते में दरार आ गई है? क्या यह तलाक की ओर पहला कदम है? या ये महज एक पल का गुस्सा और फालतू अफवाह है?

फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन फैंस जरूर टेंशन में हैं . आखिरकार नयनतारा जैसी टॉप स्टार की निजी जिंदगी में ऐसी हलचल किसी भी दिन ब्रेकिंग न्यूज बन जाती है . अब सबकी नजरें इस कपल पर टिकी हैं कि सच में कुछ बड़ा होने वाला है या ये महज एक सोशल मीडिया ड्रामा था.
बता दें कि नयनतारा ने जवान से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अब बॉलीवुड में भी वह अपना जलवा दिखा चुकी हैं. एक्ट्रेस साउथ की जानी मानी सबसे मंहगी एक्ट्रेस में से एक हैं.