लखनऊ/एबीएन न्यूज। आरडीएसओ स्पोर्ट्स एसोसिएशन (RDSOSA) द्वारा वॉकाथन 2025 का आयोजन 5 जुलाई 2025 को आरडीएसओ परिसर में किया गया। यह 3 किलोमीटर लंबी पदयात्रा आरडीएसओ स्टेडियम से आरंभ हुई, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिवारजनों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर महानिदेशक आरडीएसओ श्री उदय बोरवणकर एवं अध्यक्ष आरडीएसओ स्पोर्ट्स एसोसिएशन श्री पी.के. पांडेय ने न सिर्फ सक्रिय भागीदारी की बल्कि उपस्थित सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया।
अपने संबोधन में महानिदेशक ने नियमित चलने के स्वास्थ्य लाभ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे हृदय स्वास्थ्य बेहतर होता है, मानसिक तंदुरुस्ती बढ़ती है, तनाव कम होता है और ऊर्जा में वृद्धि होती है। उन्होंने सभी रेलवे कर्मियों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की।
इस आयोजन का उद्देश्य रेलवे कर्मियों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सामूहिकता की भावना को सुदृढ़ करना था। वॉकाथन 2025 ने आरडीएसओ की स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को एक बार फिर रेखांकित किया। प्रतिभागियों में बच्चों से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक सभी ने उत्साहपूर्वक वॉकाथन में भाग लिया और इसे यादगार अनुभव बताया।