Last Updated:
दिलजीत दोसांझ का जहां देशभर में विरोध हो रहा हैं, वहा नसीरुद्दीन शाह ने उनकी सपोर्ट में एक लंबा पोस्ट किया था. बाद में वह पोस्ट डिलीट हो गया. इस पर नसीरुद्दीन ने सफाई दी और कहा कि उनका पोस्ट फेसबुक ने हटाया था.
नसीरुद्दीन शाह ने फेसबुक पोस्ट डिलीट पर दी सफाई.
हाइलाइट्स
- नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत का समर्थन किया.
- शाह का पोस्ट फेसबुक ने हटाया.
- शाह को फिल्म इंडस्ट्री के समर्थन की जरूरत नहीं.
नसीरुद्दीन शाह ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “अगर इसे दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में मेरी फेसबुक पोस्ट का जस्टिफिकेशन माना जाता है, तो ऐसा ही सही. (पोस्ट फेसबुक ने हटाई है) लेकिन सच्चाई यह है कि मुझे किसी को भी जस्टिफिकेशन देने की जरूरत नहीं है. मैंने जो भी कहा, उस पर मैं कायम हूं.”
नसीरुद्दीन शाह ने आगे लिखा, “…मैं केवल जिगर मुरादाबादी की ये लाइन लिख सकता हूं: ‘मुझे दे ना ग़ैज़ में धमकियां, गिरें लाख बार ये बिजलियां, मेरी सल्तनत यही आशियां, मेरी मिल्कियत यही चार पर’.” इससे पहले, उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा था,”मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं. जुमला पार्टी की गंदी चालें उसे निशाना बनाने का मौका ढूंढ रही थीं. उन्हें लगता है कि आखिरकार उन्हें मौका मिल गया है.”
नसीरुद्दीन शाह ने पोस्ट में लिखा था, “फिल्म की कास्टिंग के लिए दिलजीत जिम्मेदार नहीं था, निर्देशक था. लेकिन कोई नहीं जानता कि वह कौन है जबकि दिलजीत को पूरी दुनिया जानती है, और उसने कास्ट को इसलिए स्वीकार किया क्योंकि उसका मन टॉक्सिक नहीं है. ये गुंडे चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच व्यक्तिगत बातचीत समाप्त हो जाए. मेरे वहां करीबी रिश्तेदार और कुछ प्यारे दोस्त हैं और कोई भी मुझे उनसे मिलने या जब भी मैं चाहूं उन्हें प्यार भेजने से नहीं रोक सकता. और उन लोगों के लिए जो कहेंगे ‘पाकिस्तान जाओ’ मेरा जवाब है ‘कैलासा जाओ’.”

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें