सिंगरौली/एबीएन न्यूज। शिक्षा के क्षेत्र में एक और अहम पहल करते हुए भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने शनिवार को सिंगरौली स्थित निगाही परियोजना में डीएवी विद्यालय एक्सटेंशन बिल्डिंग का शुभारंभ किया। इस भवन विस्तार से 680 और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्राप्त होगा।
शुभारंभ समारोह में एनसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी) श्री सुनील प्रसाद सिंह, श्रमिक संघों के प्रतिनिधि एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
वर्तमान में डीएवी विद्यालय में लगभग 1500 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। भवन विस्तार में 24 आधुनिक कक्षाएँ एवं प्रयोगशालाएँ बनाई गई हैं, जिससे शैक्षिक संसाधनों में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।
अपने संबोधन में निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार ने कहा कि “शिक्षा ही समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाने का सशक्त माध्यम है। एनसीएल का यह प्रयास बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य की राह मिलेगी।”

एनसीएल के इस सराहनीय प्रयास से सिंगरौली परिक्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी और स्थानीय समुदाय के बच्चों को शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उल्लेखनीय है कि एनसीएल अपने 11 वित्त पोषित विद्यालयों के माध्यम से कर्मियों के बच्चों सहित क्षेत्र के 14,000 से अधिक बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही है।