मऊ/एबीएन न्यूज। हेट स्पीच केस में दोषी ठहराए गए मऊ के पूर्व विधायक अब्बास अंसारी को कोई राहत नहीं मिली है। एमपी/एमएलए कोर्ट ने उनकी तीनों याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिससे उनकी 2 साल की सजा बरकरार रहेगी।
इस फैसले के बाद अब्बास अंसारी की विधायकी स्वतः समाप्त हो गई है। अदालत में सजा पर रोक लगाने और दोषसिद्धि पर स्थगन के लिए याचिकाएं दायर की गई थीं, लेकिन न्यायालय ने तीनों को अस्वीकार कर दिया।
मामला अब जिला जज कोर्ट में भी चुनौती के रूप में लंबित है, लेकिन फिलहाल कोई अंतरिम राहत नहीं मिल पाई है। उल्लेखनीय है कि अब्बास अंसारी पर चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप था, जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराते हुए दो साल की कैद की सजा सुनाई थी।