दुद्धी/सोनभद्र। मोहर्रम की आठवीं तारीख की रात दुद्धी नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में पूरी अकीदत और रश्मों-रिवाज के साथ छोटी ताजिया रखी गई। स्थानीय चौकों पर मुस्लिम समुदाय ने शहीदाने कर्बला को खिराजे अकीदत पेश करते हुए सिरनी बनाकर फातिहा पढ़ी। इस दौरान कस्बे में पूरी रात चहल-पहल रही और तरसा व नगाड़े की आवाज से माहौल गुलजार बना रहा।
भोर में करीब 3 बजे सभी चौकों से ताजिया व अलम जुलूस की शक्ल में निकाले गए। संकट मोचन मंदिर तिराहा पहुंचकर या अली या हुसैन के नारों से वातावरण गूंज उठा। जुलूस के दौरान चिन्हित स्थानों पर उस्ताद तालिब अली शाह की देखरेख में नौजवानों ने लाठी-डंडे से हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया। केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के नवनिर्वाचित सदर फत्तेह मोहम्मद मन्नू खान की अगुवाई में ताजिया जुलूस निकाला गया। शाह चौक पर सभी जुलूस मिलकर शहीदाने कर्बला को याद कर फातिहा पढ़ी गई। फिर मंदिर की गली से प्रशासन की मौजूदगी में ताजिया व निशान अलम जुलूस रवाना होकर अपने-अपने चौकों पर लौटा।
इस अवसर पर सदर फत्तेह मोहम्मद मन्नू खान, सचिव आरिफ खान, कानूनी सलाहकार एडवोकेट सैफुल्ला, पूर्व सदर सेराज खान, सैफ अली नीलू खान, मुजीब खान, महबूब खान सहित तमाम तजियादार, अखाड़ा उस्ताद व गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में दुद्धी कोतवाल मनोज कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ लगातार चौकसी में डटे रहे और पूरे आयोजन की निगरानी करते रहे।
Ask ChatGPT