Last Updated:
Hasin Jahan-Shami: मॉडल हसीन जहां और क्रिकेटर मोहम्मद शमी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट ने अहम फैसले के बाद उनके दो पोस्ट वायरल हो रहे हैं. ये वो दो पोस्ट हैं, जिसमें उन्होंने क्रिकेटर पर गं…और पढ़ें
हसीन जहां के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
हाइलाइट्स
- हसीन जहां के दो पोस्ट ने मचाई खलबली.
- मॉडल ने क्रिकेटर शमी पर लगाए गंभीर आरोप.
- क्रिकेटर से बोलीं- तू ही मुंह का खाएगा इंशाल्लाह.
‘डोंट वरी माय लव’ मरते दम तक हम एक मजबूत रिश्ता निभाएंगे
‘देखो अल्लाह ने मुझे कितनी हिम्मत, बर्दाश्त और सब्र दिया है’
हसीना जहां ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- ‘देखो अल्लाह ने मुझे कितनी हिम्मत, बर्दाश्त और सब्र दिया है, मैं स्टिल हक की लड़ाई में खड़ी हूं. आप पूरी दुनिया के क्रिमिनल्स का साथ ले लो फिर भी मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे, क्योंकि मेरा साथ सुप्रीम पावर अल्लाह का है शुकर अलहमदुलिल्लाह. आप मेल डोमिनेटेड सोसाइटी का फायदा उठाए और खुश रहे कि अनसोशल लोग मुझे गलत कहते हैं, मैं कानून का सहारा लेकर हमारे सारे राइट्स लूंगी और खुश रहूंगी इंशाल्लाह’.
View this post on Instagram