Last Updated:
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय की इमेज दर्शकों के बीच एक ग्लैमरस एक्ट्रेस की है, लेकिन असल जिंदगी में उनकी शख्सियत कैसी है, जिसके बारे में उनके पति अभिषेक बच्चन ने दिलचस्प खुलासे किए थे. अभिषेक बच्चन ने उन हालात का जिक्र भी किया, जब वे किसी से नाराज हो सकती हैं.
नई दिल्ली: एक मशहूर अस्पताल के डॉक्टर ने कहा था कि पति-पत्नी के बीच मामूली झगड़े होना सामान्य बात है. अजीब बात तब है, जब वे आपस में बिल्कुल न झगड़ते हों. हर एक कपल की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं, फिल्मी सितारे इससे जुदा नहीं हैं. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच बिगड़ते रिश्तों की अफवाहें सुर्खियां बटोरती रही हैं. कपल के तलाक की अफवाहों ने भी काफी ध्यान खींचा. अब ऐश्वर्या राय के बर्ताव पर अभिषेक बच्चन का बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है. (फोटो साभार: IMDb)

फिल्म ‘कालीधर लापता’ में अभिषेक बच्चन की जानदार परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है. उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या राय के साथ तलाक की अफवाहों का खंडन किया है. इस बीच, ऐश्वर्या राय को लेकर उनका पुराना बयान वायरल हो रहा है. (फोटो साभार: IMDb)

अभिषेक बच्चन अब पत्नी ऐश्वर्या के बारे में ज्यादा बात नहीं करते, लेकिन एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने उनकी जिंदादिली और स्वाभिमान का जिक्र किया था, जो फैंस का ध्यान खींचती रही है. रेडिफ को 2016 में दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने ऐश्वर्या के मिजाज पर बात की थी. (फोटो साभार: IMDb)

जब अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि क्या ऐश्वर्या राय कभी उन पर गुस्सा होती हैं, तो वे बोले, ‘ऐश्वर्या राय बहुत प्यारी और ध्यान रखने वाली महिला हैं. वे कभी ऊंची आवाज में बात नहीं करतीं.’ (फोटो साभार: IMDb)

अभिषेक ने आगे कहा था, ‘आपको कुछ बहुत गलत करना पड़ेगा, तब जाकर ऐश्वर्या राय का मूड खराब होगा. वह इतनी शांत स्वभाव की हैं.’ जब ऐश्वर्या राय की ऑनस्क्रीन इमेज पर बात हुई, तो अभिषेक बच्चन ने उनका बचाव किया. (फोटो साभार: IMDb)

ऐश्वर्या राय को लेकर धारणा है कि वे ग्लैमरस रोल करना पसंद करती हैं. इस पर अभिषेक ने कहा कि उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म ‘इरुवर’ में साधारण रोल निभाया था, जिसके बाद से कैरेक्टर से प्रेरित होकर रोल चुन रही हैं और अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. (फोटो साभार: IMDb)

अभिषेक बच्चन ने बोला था, ‘मणिरत्नम ने उन्हें लॉन्च किया था. वे रोल के पीछे गई और हमेशा ग्लैमरस रोल करने की इच्छा नहीं जताई. उन पर जबरदस्ती ग्लैमरस इमेज थोपी गई, जबकि अपनी ज्यादातर फिल्मों में उनका रोल ग्लैमर के दायरे में नहीं आता था.'(फोटो साभार: IMDb)

फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ के सेट पर अभिषेक-ऐश्वर्या के बीच दोस्ती पनपी थी. दोनों के बीच रोमांस 2005-2006 की फिल्म ‘उमराव जान’ की शूटिंग से शुरू हुआ था. अभिषेक ने न्यूयॉर्क में फिल्म ‘गुरु’ के प्रीमियर के बाद ऐश्वर्या राय को प्रपोज किया था. उन्होंने 20 अप्रैल 2007 को शादी कर ली. उनकी एक प्यारी सी बेटी है, जिनका नाम आराध्या है. वे आज अपनी मम्मी से भी लंबी हैं. (फोटो साभार: IMDb)