लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बार फिर अपनी ईमानदारी और सतर्कता का परिचय देते हुए यात्रियों की सुरक्षा और कर्तव्यनिष्ठा की एक अनूठी मिसाल पेश की है। आज दिनांक 06 जुलाई, 2025 को ट्रेन संख्या 15081 में एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल हृदय लाल मांझी, कांस्टेबल सुरेंद्र प्रताप चौरसिया एवं कांस्टेबल जितेंद्र चौधरी (सभी एडीएम पोस्ट गोरखपुर) को कोच संख्या 193400/C NE में एक लावारिस काले रंग का पिट्ठू बैग मिला।
जब ट्रेन गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची, तब प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल गोंडा अनिरुद्ध राय, आईपीएफ/सीआईबी उदय राज, प्लेटफॉर्म इंस्पेक्टर के.एल. यादव एवं डिप्टी एसएस लाला भैया जी की उपस्थिति में उस बैग की जांच की गई। जांच के दौरान बैग के अंदर एक बैगनी रंग की चादर में लिपटे कुल 20 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।
उक्त कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों से जब पूछताछ की गई तो किसी ने भी उस बैग के मालिकाना हक का दावा नहीं किया। यात्रियों ने बताया कि बैग पहले से कोच में रखा था, किसी ने सामने आकर उसे वहां नहीं रखा।
रेलवे सुरक्षा बल ने तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए उक्त बैग को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोंडा पर सुरक्षित रखवा दिया है। यह घटना रेलवे सुरक्षा बल की सजगता, ईमानदारी और कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।