अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों की नीतियों को अमेरिका विरोधी बताते हुए सख्त रुख अपनाया है। ट्रंप ने धमकी दी है कि जो देश ब्रिक्स की ऐसी नीतियों का समर्थन करेंगे, उन पर अमेरिका 10% का अतिरिक्त व्यापार टैरिफ (शुल्क) लगाएगा। मामले में व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति ट्रंप का मानना है कि ब्रिक्स देश मिलकर अमेरिका के हितों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का मानना है कि उनका सबसे बड़ा कर्तव्य अमेरिका के लोगों और उसके हितों की रक्षा करना है। इसलिए वे कोई भी ऐसा कदम उठाने को तैयार हैं, जिससे दुनिया में अमेरिका के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार हो।
अगस्त तक बढ़ी टैरिफ की समयसीमा
कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप आज एक कार्यकारी आदेश पर भी हस्ताक्षर करेंगे, जिसके तहत व्यापार टैरिफ लागू करने की नौ जुलाई की समयसीमा बढ़ाकर एक अगस्त कर दी जाएगी। लेविट ने कहा कि विदेशी नेताओं को नए टैरिफ दरों से संबंधित पत्र इसी महीने भेजे जाएंगे। अगर कोई समझौता नहीं होता, तो टैरिफ लागू कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Ursula Von Der Leyen: ‘चरमपंथियों को इतिहास दोबारा लिखने नहीं दे सकते’, अविश्वास प्रस्ताव से पहले EC प्रमुख
इसके साथ ही जब लेविट से ब्रिक्स सम्मेलन को लेकर सवाल पूछा गया कि राष्ट्रपति ट्रंप ब्रिक्स सम्मेलन को कितनी गंभीरता से देख रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि वह इसे बहुत ध्यान से देख रहे हैं। उन्होंने खुद इस पर बयान भी जारी किया है। उनका मानना है कि ये देश चाहे कितने भी मजबूत हों या कमजोर, वे अमेरिका के हितों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं और यह उन्हें बिल्कुल मंजूर नहीं है।
12 देशों को चेतावनी भरे पत्र भेजे जाएंगे
इसके साथ ही लेविट ने इस बात पर भी जोर दिया कि अमेरिका जल्द ही टैरिफ को लेकर 12 देशों को पत्र भेजेगा। लेटिन ने बताया कि इन पत्रों में अमेरिका की चिंताओं और टैरिफ दरों की जानकारी होगी। अगर ये देश अमेरिका के साथ उचित व्यापारिक समझौता नहीं करते, तो इन पर अतरिक्त 10% लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- US: लाओस-म्यांमार पर 40, मलयेशिया-कजाखस्तान पर 25 और दक्षिण अफ्रीका पर 30% टैरिफ; ट्रंप का एलान
और क्या कहा कैरोलिन लेविट ने?
अमेरिकी राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप दुनिया के देशों को जवाबी टैरिफ से छूट की समयसीमा 9 जुलाई से बढ़ाकर एक अगस्त करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। वहीं, लेविट ने यह भी बताया कि बारह अन्य देशों को टैरिफ से संबंधित पत्र भेजा जाएगा। इन पत्रों को ट्रंप के सोशल मीडिया खाते ट्रूथ सोशल पर जारी किया जाएगा। इससे पहले ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के मित्र देशों जापान और दक्षिण कोरिया पर एक अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा कर दी और यह चेतावनी भी दी किसी भी वजह से यदि इन देशों ने टैरिफ बढ़ाया तो उसी अनुपात में जवाबी टैरिफ बढ़ जाएगा।