बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में ड्रोन की दहशत के बीच बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने एक अज्ञात व्यक्ति को चोर समझकर बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मेमौर में बृहस्पतिवार तड़के गांव में एक व्यक्ति घूमता दिखा। इस पर ग्रामीणों ने ड्रोन चोर का हल्ला मचा दिया। ग्रामीणों की भीड़ ने उसे पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए।
यह भी पढ़ें- Bareilly Murder Case: प्रेमिका की खातिर पत्नी का कत्ल, पति ने रची ऐसी साजिश, ससुरालवाले भी बताते रहे बेकसूर
शाम पांच बजे प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी फोर्स को लेकर गांव मेमौर पहुंचे और घटना की जांच की। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि 50 वर्षीय व्यक्ति को पीटने के बाद गांव में ई-रिक्शा से लाया गया था। वहां भी उसकी पिटाई की गई। पुलिस मृतक की शिनाख्त करवाने का प्रयास कर रही है।
आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, एक ग्रामीण हिरासत में
पुलिस ने गांव मेमौर निवासी निर्दोष, लालता प्रसाद, धर्मेंद्र, विकास व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले में ई-रिक्शा चालक हरि प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसका ई-रिक्शा सीज कर दिया है।