लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेलवे बोर्ड के सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) श्री हितेंद्र मल्होत्रा ने आज दिनांक 06 अगस्त 2025 को आरडीएसओ (रिसर्च डिज़ाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन) का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने आरडीएसओ के महानिदेशक श्री उदय बोरवणकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भारतीय रेलवे में नवाचार को बढ़ावा देने और परिवर्तन की गति को तेज करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
बैठक के दौरान रेलवे संचालन, व्यवसाय विकास और तकनीकी उन्नयन से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। रेलवे में अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग और यात्री सुविधाओं में सुधार को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी।
इस दौरे को भारतीय रेलवे में तकनीकी नवाचार और आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।