कहानी में रहस्य, रोमांच और हर मोड़ पर चौंकाने वाले ट्विस्ट हो तो वो एक टक देखने वाली फिल्म या वेब सीरीज बन जाती हैं. अगर आपको भी ऐसी ही सस्पेंस और थ्रिलर से लदी वेब सीरीज पसंद हैं तो हम लाए हैं आपके लिए ऐसी ही सीरीज की लिस्ट. जिसमें आपको दमदार कंटेंट देखने को मिलेगा. इन थ्रिलर सीरीज सिर्फ अपराध या मर्डर मिस्ट्री तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि राजनीति, परिवार, न्याय और समाज के कई जटिल पहलुओं को भी दमदार तरीके से दिखाती हैं. वो बेशक ‘Scam 1992’ जैसी सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरीज हो या फिर ‘Undekhi’ और ‘Your Honor’ जैसी शानदार कहानियां. जिन्हें एक बार अगर आप देखने बैठेंगे तो पूरी किए बिना नहीं उठ पाएंगे.तो चलिए SonyLIV पर मौजूद वेब सीरीज से रूबरू करवाते हैं जहां कूट-कूटकर सस्पेंस भरा है, जो आपको अंत तक सीट से हिलने नहीं देंगी.
आईएमडीबी ने इस वेब सीरीज को 7.9 की रेटिंग दी है. अनदेखी के अबतक तीन सीजन आ चुके हैं. Dibyendu Bhattacharya, हर्ष छाया से लेकर सूर्या शर्मा जैसे तमाम सितारे हैं. सीरीज की कहानी एक फंक्शन से शुरू होती है. सारा मजा तब किरकिरा हो जाता है जब एक लड़की की हत्या हो जाती है. आगे चलकर कहानी में और भी टर्न और ट्विस्ट आते हैं. इसे देखने के बाद आप मिर्जापुर और सेक्रेड गेम्स जैसी वेब सीरीज को भूल जाएंगे. इसमें भी दबाकर गाली गलौज भरी हुई हैं. गड्डू पंडित जैसे खूंखार विलेन से भी ज्यादा सनकी विलेन देखने को मिलता है. इसके तीन सीजन आ चुके हैं और सारे हिट रहे हैं. अगर आपको भी ये सीरीज देखनी है तो सोनी लिव पर देख सकते हैं.
अवरोध एक मिल्ट्री ड्रामा है जहां कूट-कूटकर ड्रामा और सस्पेंस भरा है. 2020 में आई इस सीरीज का दूसरा सीजन भी साल 2022 में रिलीज हुआ था. ये कहानी मेजर विदीप सिंह और पीएम, एनएसए और पत्रकारों के इर्द-गिर्द घूमाई जाती है. सीरीज में अमित साध, नीरज काबी, मधुरिमा तुली से लेकर दर्शन कुमार जैसे सितारे हैं. ये सीरीज साल 2016 में हुए उरी हमले पर बनी है जहां डायरेक्टर राज आचार्य ने शानदार काम दिखाया है. आईएमडीबी पर भी इसे 7.7 की रेटिंग दी गई है.
तनाव एक सस्पेंस-थ्रिलर सीरीज है जो कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी है. इसका डायरेक्शन सुधीर मिश्रा और सचिन कृष्ण ने किया है. ये सीरीज इजराइली सीरीज फौदा से भी इंस्पायर है. जहां मानव विज, अरबाज खान से लेकर रजत कपूर जैसे स्टार्स दमदार अभिनय करते दिखते हैं. सीरीज में दिखाया जाता है कि कैसे एक विशेष यूनिट आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाती है. इसे आईएमडीबी पर 7.6 की रेटिंग मिली है.
हिंदी और पंजाबी भाषा की सीरीज टब्बर एक बढ़िया सस्पेंस-थ्रिलर सीरीज है जो एक मिनट के लिए भी आपको आंख नहीं झपकाने देती है. इसकी तारीफ इतनी हुई है कि आईएमडीबी पर भी इसे 8.2 की रेटिंग मिली है. 8 एपिसोड वाली टब्बर साल 2021 में आई थी. जहां परमवीर छीमा, नुपूर नागपाल, पवन मल्होत्रा, गगन अरोड़ा और साहिल मेहता जैसे सितारे नजर आए थे. सीरीज में दिखाया जाता है कि एक पिता कैसे परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
गर्मी सोनि लिव पर साल 2023 में आई एक सस्पेंस, पॉलिटिकल थ्रिलर सीरीज है जिसे तिग्मांशु धुलिया ने बनाया है. आईएमडीबी पर इसे 7.3 की रेटिंग मिली है. सीरीज में व्योम यादव, अनुष्का कौशिक, दिशा ठाकुर, पुनीत सिंह, मुकेश तिवारी से लेकर जतिन गोस्वामी जैसे सितारे हैं. यह सीरीज उन युवाओं की कहानी को दिखाती है जो छोटे शहरों से बड़े सपने लेकर निकलते हैं, लेकिन सिस्टम, राजनीति और अपराध की चक्की में पिसने लगते हैं.










