Last Updated:
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफ़े पर फिर फायरिंग की खबर आई सामने. एक सोशल मीडिया पर कुछ गैंगस्टर ने एक पोस्ट डालकर यह फायरिंग की जिम्मेदारी ली है.
कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग हुई.मुंबई. कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफ़े पर फिर फायरिंग की खबर आई सामने. एक सोशल मीडिया पर कुछ गैंगस्टर ने एक पोस्ट डालकर यह फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. मुम्बई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों इस खबर को वेरीफाई कर रही है. कनाडा के सुरे में कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में फायरिंग का मामला है. फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लारेंस विश्नोई गैंग ने ली है.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
![]()











