लखनऊ/एबीएन न्यूज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले विधान भवन के प्रवेश द्वार पर बने नए गुंबद का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित सभा मंडप, नवीनीकृत सभा कक्ष संख्या-15 और अतिविशिष्ट जलपानगृह का भी उद्घाटन किया। इन नवाचारों से विधान भवन की संरचना को आधुनिक और भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी ने लोकार्पण कार्यक्रम के बाद विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में पक्ष और विपक्ष के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इसमें वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, मंत्री संजय निषाद, ओम प्रकाश राजभर, कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा, बसपा विधायक उमाशंकर सिंह, स्वतंत्र विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह “राजा भइया” समेत अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में आगामी मानसून सत्र को सुचारु और उत्पादक बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। सभी दलों ने प्रदेश के विकास, जनहित के मुद्दों और संसदीय परंपराओं को सुदृढ़ करने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सदस्यों से सकारात्मक दृष्टिकोण और रचनात्मक संवाद के साथ सत्र में भाग लेने की अपील की।
इस अवसर पर विधान भवन की नवनिर्मित संरचनाओं ने न केवल इसकी गरिमा को बढ़ाया, बल्कि आने वाले सत्रों में बेहतर कार्य वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी उठाया गया।