Last Updated:
Amitabh Bachchan The Intern Hindi Remake: दीपिका पादुकोण ने ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक छोड़ने का निर्णय किया है. अमिताभ बच्चन फिल्म में बने रहेंगे और उनके साथ एक नई हीरोइन को कास्ट किया जाएगा.
हॉलीवुड हिट ‘द इंटर्न’ की हिंदी रीमेक बना रहीं दीपिका पादुकोण.हिंदी फिल्म 2015 की हॉलीवुड हिट ‘द इंटर्न’ पर आधारित है, जिसमें ऐनी हैथवे और रॉबर्ट डी नीरो ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं. KA प्रोडक्शंस ने 2020 में इसके राइट्स खरीदे थे, लेकिन तब से यह प्रोजेक्ट कई दिक्कतों का सामना कर रही है. पहले, फिल्म में ऋषि कपूर को चुना गया था, जिनके निधन के बाद अमिताभ बच्चन को रोल का ऑफर मिला था. हालांकि, महामारी, दीपिका की मैटरनिटी लीव और शेड्यूल में बदलाव के कारण फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई. लगभग पांच साल तक प्रोजेक्ट रुका रहा.
मिड-डे ने करीबी सूत्र के हवाल से बताया कि दीपिका अब सिर्फ निर्माता के रूप में इससे जुड़ी रहेंगी. सूत्र ने कहा, ‘इस बार, दीपिका फिल्म में अभिनय से हटकर केवल निर्माता के रूप में काम करेंगी और क्रिएटिव और लॉजिस्टिक रीबूट की देखरेख करेंगी. उनकी जगह पर एक नई हीरोइन को कास्ट किया जा रहा है. सूत्र ने यह भी बताया कि दीपिका इस बदलाव का इस्तेमाल अपने क्रिएटिव वर्जन को बढ़ावा देने के लिए कर रही हैं. द इंटर्न उन पांच प्रोजेक्ट्स में से पहला है जिसे वह शुरू करने की योजना बना रही हैं. वह ऐसी कहानियां बताना चाहती हैं जो ग्लोबल लेवल पर ध्यान खींचें.
हल्की-फुल्की कॉमेडी-ड्रामा की तलाश में थीं दीपिका पादुकोण
दीपिका ने 2020 में फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘द इंटर्न एक इंटीमेट, रिलेशनशिप वाली फिल्म है, जिसकी कहानी वर्कप्लेस के इर्द-गिर्द सेट है. एक ऐसी कहानी जो आज के माहौल के अनुरूप है. मैं एक हल्की-फुल्की कॉमेडी-ड्रामा की तलाश में थी और यह कहानी इसमें पूरी तरह फिट बैठती है.’ ‘द इंटर्न’ ने अन्य वर्जनों को भी प्रेरित किया है, जिसमें 2022 में एक जापानी टीवी एडेप्टेशन ‘यूनिकॉर्न नी नॉट’ शामिल है. इसमें हिदेतोशी निशिजिमा ने रॉबर्ट डी नीरो की भूमिका निभाई और मेई नागानो ने ऐनी हैथवे के किरदार को निभाया.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()











