भोजपुरी हीरोइन अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आईं. इसमें देखा जा सकता है कि अक्षरा भारत की मिट्टी गाना गाती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, लहराता तिरंगा, गूंजता भारत, ये सिर्फ रंग नहीं, हमारी पहचान है. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे. अक्षरा सिंह का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.










