इंग्लैंड दौरे के अंत के बाद भारतीय टीम फिलहाल ब्रेक पर है। भारत अब एशिया कप टी20 में हिस्सा लेगा, जिसकी शुरुआत अगले महीने नौ सितंबर से होने जा रही है। हालांकि, फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा के एक्शन में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन दोनों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे में अभी भी सक्रिय हैं। हालांकि, भारत को आसपास कोई वनडे मैच नहीं खेलना है।
मौजूदा तय शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय टीम को अगला वनडे अक्तूबर 2025 में खेलना है, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। भले ही इसमें अभी कुछ समय बचा हो, लेकिन कोहली के पास एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कोहली सक्रिय खिलाड़ियों में वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं। आइए जानते हैं…
![]()












