Last Updated:
Independence Day 2025: आज यानी 15 अगस्त को देशभर में धूमधाम से 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर हम आपको 7 धांसू फिल्म सजेस्ट करते हैं, जिनका लुत्फ आप घर पर आराम से बैठकर उठा सकते हैं. तीसरी मूवी ने तो 52 अवॉर्ड जीते थे.
नई दिल्ली. बॉलीवुड में देशभक्ति से लबरेज अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं. आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम आपको 7 धांसू देशभक्ति फिल्मों के नाम बताते हैं, जिनका लुत्फ आप अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उठा सकते हैं. खास बात है कि सभी मूवीज की आईएमडीबी रेटिंग जबरदस्त है.

उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक: यह फिल्म साल 2016 में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. इसमें विक्की कौशल ने मेजर विहान शेरगिल का दमदार किरदार निभाया है. फिल्म का डायलॉग How’s the Josh? आज भी हर भारतीय के दिल में गूंजता है. शानदार स्क्रीनप्ले, बेहतरीन एक्शन और प्रामाणिकता इस फिल्म को एक क्लासिक देशभक्ति फिल्म बनाते हैं. Zee5 पर मौजूद इस मूवी की रेटिंग 8.2 है.

द गाजी अटैक: यह भारत की पहली अंडरवॉटर वॉर फिल्म है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान INS राजपूत और पाकिस्तानी पनडुब्बी PNS Ghazi के टकराव पर आधारित है. यह फिल्म भारतीय नौसेना के साहस और रणनीति की शानदार झलक पेश करती है. यह मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर है और इसे रेटिंग 7.5 मिली है.

शेरशाह: यह फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उनके किरदार को पूरी सच्चाई और जज्बे के साथ निभाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे विक्रम बत्रा ने ‘ये दिल मांगे मोर’ का नारा लगाते हुए देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. फिल्म को 8.3 रेटिंग मिली है और इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस मूवी ने 52 अवॉर्ड जीते थे.

सरदार उधम: विक्की कौशल की यह मूवी सरदार उधम सिंह की कहानी पर है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए जनरल डायर को गोली मारी थी. विक्की कौशल ने अपनी शानदार अदाकारी के फैंस के दिलों को जीत लिया था. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. आईएमडीबी पर मूवी को 8.3 रेटिंग मिली है.

राजी: इस फिल्म की कहानी 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की है. फिल्म की आलिया भट्ट ने कश्मीरी मुस्लिम लड़की का रोल निभाया है, जिसे भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) पाकिस्तान में जासूसी करने के लिए भेजती है. विक्की कौशल भी मूवी का हिस्सा थे. 7.7 रेटिंग वाली ‘राजी’ को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

केसरी: ऐतिहासिक युद्ध पर बनी फिल्म में अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया है. यह फिल्म 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है, जहां सिर्फ 21 सिख सैनिकों ने ब्रिटिश इंडियन आर्मी की ओर से लड़ते हुए 10,000 से अधिक अफगान हमलावरों का सामना किया था. यह युद्ध इतिहास की सबसे वीरता भरी लड़ाइयों में से एक मानी जाती है. इस मूवी की रेटिंग 7.4 है. इसका आप प्राइम वीडियो पर लुत्फ उठा सकते हैं.

मिशन मंगल: भले ही यह फिल्म अंतरिक्ष मिशन पर आधारित हो, लेकिन यह भारतीय वैज्ञानिकों की देशभक्ति और समर्पण की मिसाल है. यह फिल्म भारत के पहले मार्स ऑर्बिटर मिशन मंगलयान की सफलता को दर्शाती है, जिसे कम संसाधनों में भी संभव बनाया गया. फिल्म प्रेरणादायक है और देश के प्रति गर्व की भावना जगाती है. यह मूवी जियो हॉटस्टार पर मौजूद है. ‘मिशन मंगल’ की रेटिंग 6.6 है.
![]()










