Last Updated:
बॉलीवुड की ये हसीना अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. तलाक और ब्रेकअप के बाद उन्होंने ये संकेत दे दिए कि वो 52 की उम्र में दूसरी शादी कर सकती हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. 1998 में उन्होंने एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान से लव मैरिज की थी. उस समय मलाइका करीब 25 साल की थीं. शादी के चार साल बाद 2002 में उन्होंने बेटे अरहान खान को जन्म दिया. करीब 18 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद साल 2016 में दोनों ने अलग होने का ऐलान किया और 2017 में उनका तलाक हो गया. मलाइका और अरबाज का तलाक हर किसी के लिए शॉकिंग था. मलाइका और अरबाज दोनों अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. मलाइका ने हाल ही में एक बातचीत में इशारों-इशारों में दूसरी शादी के बारे में जिक्र कर डाला.

मलाइका अरोड़ा से ल होने के बाद अरबाज खान ने फिर से शादी की. उन्होंने साल 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान से दूसरी शादी कर ली और अब 58 की उम्र में वह जल्द पिता बनने वाले हैं. वहीं, मलाइका अरोड़ा से जब दोबारा शादी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया. फोटो साभार-@malaikaaroraofficial/Instagram

हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत में मलाइका ने कहा कि वह दूसरी शादी के विचार को पूरी तरह से बंद नहीं कर रही हैं. उनसे जब पूछा गया कि वे अपने छोटे (यंगर) वर्जन को कोई सलाह देना चाहें तो क्या देंगी? फोटो साभार-@malaikaaroraofficial/Instagram

इसके जवाब में उन्होंने कहा- ‘मैं खुद से कहती, शादी करने में वक्त लो. इतनी जल्दी शादी करने की जरूरत नहीं है. थोड़ा काम कर लो, लाइफ की जर्नी को समझ लो और फिर शादी का फैसला लो. मैंने बहुत कम उम्र में शादी कर ली थी. फोटो साभार-@malaikaaroraofficial/Instagram

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिर से शादी करना चाहेंगी? तो मलाइका ने कहा, ‘नेवर से नेवर (कभी नहीं मत कहो कभी नहीं). जैसा कि मैंने कहा, मैं एक हार्डकोर रोमांटिक हूं. मैं प्यार में विश्वास करती हूं. मैं प्यार की सभी चीजों में विश्वास करती हूं तो कभी नहीं मत कहो… कभी नहीं. फोटो साभार-@malaikaaroraofficial/Instagram

मलाइका के इस कमेंट ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. मलाइका का यह बयान ऐसे समय आया है, जब हाल ही में उनका अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हुआ है. दोनों लगभग 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. पिछले साल सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान अर्जुन ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर कहा था- ‘अभी सिंगल हूं मैं, रिलैक्स.’ फोटो साभार-@malaikaaroraofficial/Instagram

हालांकि, मलाइका और अर्जुन ने कभी आधिकारिक तौर पर अपने ब्रेकअप पर बयान नहीं दिया, लेकिन लंबे समय से खबरें थीं कि दोनों अलग हो चुके हैं. इसके बाद मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक मजाकिया पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने रिलेशनशिप स्टेटस के तौर पर ‘Single’ चुना था. फोटो साभार-@malaikaaroraofficial/Instagram

मलाइका अरोड़ा का ब्रेकअप के बाद किसी से लिंक नहीं हुआ है. बॉलीवुड स्टार का पिछले साल कठिन समय था. उन्होंने न केवल रोमांटिक दिल टूटने का अनुभव किया बल्कि अपने पिता को भी खो दिया. फोटो साभार-@malaikaaroraofficial/Instagram
![]()











