Last Updated:
शाहरुख खान ने एक्स पर ‘आस्क एसआरके’ सेशन के दौरान फैंस से दिलचस्प बातचीत की और अगली फिल्म ‘किंग’ को लेकर अपडेट दिए. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही फिल्म में सुहाना खान भी अहम रोल निभा रही हैं. फिल्म 202…और पढ़ें
शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे.जब फैंस ने शाहरुख खान से फिल्म किंग की शूटिंग प्रोग्रेस के बारे में पूछा, तो उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने बताया कि शूटिंग शुरू हो चुकी है और आगे के शेड्यूल भी जल्द ही होंगे. उन्होंने लिखा, ‘अच्छी शूटिंग की… जल्दी ही फिर से शुरू करेंगे. पहले सिर्फ पैरों के शॉट्स, फिर ऊपर की बॉडी… इंशाअल्लाह जल्दी पूरा होगा. काफी मेहनत कर रहे हैं इसे खत्म करने में.’ यानी शाहरुख ने फैंस को फिल्म के बीटीएस की झलक दिखा दी और साफ किया कि टीम पूरी लगन से इसे जल्दी पूरा करने की कोशिश कर रही है.

(फोटो साभार: X)
जब फैंस ने शाहरुख खान से पूछा कि वो शूटिंग शेड्यूल्स के बीच अपना वक्त कैसे बिताते हैं, तो उन्होंने खुलकर बताया, ‘आजकल… बस फिजियोथेरेपी करता हूं. थोड़ी बहुत किताबें पढ़ता हूं. किंग की लाइनों की प्रैक्टिस करता हूं और बहुत सारा सोता हूं.’ जब एक फैन ने मजाकिया अंदाज में शाहरुख खान से पूछा कि क्या वो सेट पर कभी नखरे दिखाते हैं, तो किंग खान के मजेदार जवाब ने सबका दिल जीत गया. उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘सेट पर मुझे नखरे दिखाने ही नहीं दिए जाते. अब किंग में तो और भी कम, क्योंकि डायरेक्टर बहुत ही सख्त और डिसिप्लिन्ड हैं.’

(फोटो साभार: X)
शाहरुख खान ने आखिर में अपने किंग स्टाइल में फैंस को छेड़ते हुए फिल्म के टाइटल की याद दिलाई. उन्होंने लिखा, ‘बस किंग… नाम तो सुना होगा?’ किंग एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और यह 2026 में रिलीज होगी.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










