सपना चौधरी हरियाणा की डांसिंग क्वीन मानी जाती हैं. उनकी खूबसूरती सिर्फ उनके चेहरे की चमक या स्टाइल तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी अदाओं कॉन्फिडेंस और उनकी सादगी में भी झलकती है. सपना का चेहरा मासूमियत और चुलबुलेपन का अनोखा मेल है, जो हर किसी को पहली नजर में ही अपना दीवाना बना देता है.उनकी मुस्कान ही उनकी सबसे बड़ी खूबसूरती है. जब वे स्टेज पर कदम रखती हैं तो अपनी एनर्जी से माहौल बना देती हैं. सपना का ड्रेसिंग सेंस भी कमाल का है. सोशल मीडिया पर तो उनकी फोटोज और वीडियो खूब वायरल होते हैं. अब उनका ग्रीन लंहगे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो में वह फाल्गुनी पाठक के गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं.
घूंघट में छिपी ये हसीना, चेहरा देख लोग भरने लगते हैं आहें, खूबसूरती में देती हैं स्टार एक्ट्रेस को म