अमृतसर से पूर्णिया जाने जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस (14618) की जनरल बोगी में शुक्रवार (24 अक्टूबर) की शाम आग लग गई. घटना शाम सात बजे घटी. इंजन से आठवें डब्बे जनरल कोच आग लगी. एक ही कोच में ये घटना घटी जिस पर आग पर फायर एक्टिंग्यूशर से काबू पा लिया गया. राहत की बात ये है कि इस घटना में कोई जनहानि या घायल नहीं हुआ. आग लगने के बाद इस कोच के सभी यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया.
ट्रेन सहरसा पहुंची
रेलवे के मुताबिक कोई जनहानि या घायल होने की सूचना नहीं है. शुरुआती जांच में आग लगने की वजह बीड़ी-सिगरेट या मोबाइल ब्लास्ट लग रही है. फॉरेंसिक की टीम ने भी घटना का मुआयना किया. ट्रेन को उसके गंतव्य पूर्णिया के लिए रवाना कर दिया गया. ट्रेन सहरसा पहुंच गई.
कोच में दिखे बीड़ी के टुकड़े
घटना के बाद ट्रेन के जनरल कोच का वीडियो सामने आया है. वीडियो में बीड़ी के टुकड़े ट्रेन की फर्श पर नजर आ रहे हैं. आग की घटना में कोच को नुकसान पहुंचा है और सीटें जल गईं. लोगों के कपड़े और चप्पल भी नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो में ट्रेन की बोगी में भयंकर आग की लपटें दिखीं. आग की घटना से अफरातफरी का माहौल बन गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने वीडियो मोबाइल फोन में कैद कर लिया.
![]()










